कुंभराज रेलवे स्टेशन : मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। गुना जिले के कुंभराज रेलवे स्टेशन का भवन अचानक सुबह भरभराकर गिर गया। हादसा उस समय हुआ जब कई यात्री मौजूद थे, लेकिन घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार कुंभराज रेलवे स्टेशन का भवन सुबह करीब 5 बजे अचानक भरभराकर गिर गया। रेलवे स्टेशन का भवन करीब 60 साल पुराना है। भवन बीते सालें से काफी जर्रर था। स्थानीय लोग कई बार सांसद से रेलवे स्टेशन का उंचीकरण और भवन का निर्माण कराने की मांग कर चुके है, लेकिन स्टेशन का भवन जर्जर पड़ा रहा और अब भवन भरभराकर गिर गया।
बताया जा रहा है कि घटना अल्प सुबह होने के चलते यात्रियों की संख्या कम थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर यात्रियों की संख्या अधिक होती तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। यात्रियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन का भवन गिरने के बाद स्टेशन के अधिकारियों ने यात्रियों को टिकट देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था की भवन गिरने के कारण टिकट नहीं मिल पाएंगे, दूसरे स्टेशन से जाकर टिकट ले। इसके बाद कई यात्रियों को ट्रेनों में बिना टिकट यात्री करनी पड़ी।