Vastu Tips:अक्सर लोग पैसों की कमी को लेकर काफी परेशान रहते है। मेहनत करने के बाद भी उनके हाथों में धन नहीं टिकता है। जिसके चलते लोग कोई तरफ की चीज़े करते है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें फायदा नहीं मिलता। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप पर्स में फालतू की चीज़े रखते है, तो आपको इससे निगेटिव ऊर्जा बढ़ती है, जिसकी वजह से पैसे नहीं रुकते । हालांकि कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें पर्स में रखना बहुत शुभ माना जाता है और इनसे घर में बरकत भी रहती है। तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो चीजें-
पर्स में रखने वाली चीजें
लक्ष्मी माता की फोटो या श्रीयंत्र: ये दोनों चीजें धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक हैं। इसलिए इनमें से किसी एक को पर्स में रखने से धन की प्राप्ति होती है।
चावल के दाने: चावल को धन का प्रतीक माना जाता है। इसलिए पर्स में कुछ चावल के दाने रखने से धन की बरकत होती है।
रुद्राक्ष: रुद्राक्ष को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है। इसलिए पर्स में एक रुद्राक्ष रखने से धन की हानि नहीं होती है।
पीपल का पत्ता: पीपल को देवताओं का वृक्ष माना जाता है। इसलिए पर्स में एक पीपल का पत्ता रखने से धन की वृद्धि होती है।
बुरी नजर से बचाती है लौंग
यदि आप पर्स में लौंग रखती हैं तो आपको किसी भी तरह की बुरी नजर से बचने में मदद मिलती है। इसके लिए आप पर्स में साबुत 5 लौंग रखें और इसे यदि लाल रंग के कागज़ में बांधकर रखेंगी तो इसके कई गुना ज्यादा लाभ हो सकते हैं। इससे आपके पैसों पर किसी की भी बुरी नजर नहीं लगती है।
क्या रखने से टिकेगा पैसा
वास्तु शास्त्र में पैसों को क्रम के अनुसार रखना बताया गया है। पहले बड़े उसके बाद छोटे और फिर सबसे छोटे नोट रखने चाहिए। कभी भी सिक्के और नोट को एक साथ नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि सिक्कों की आवाज से माता लक्ष्मी एक जगह नहीं रहतीं। पर्स में एक चुटकी चावल डालकर रखने से आपके पैसों में ठहराव रहता है। साथ ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता
पर्स में नहीं रखने वाली चीजें
कटे-फटे नोट: कटे-फटे नोट रखना शुभ नहीं माना जाता है। इससे धन की हानि होती है।
पुराने बिल: पुराने बिल रखने से भी धन की हानि होती है।
दवाएं: दवाओं को पर्स में रखने से धन की वृद्धि नहीं होती है।
खाली बोतलें: खाली बोतलों को पर्स में रखने से भी धन की हानि होती है।
चाबी - वास्तु के अनुसार पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को धन की कमी का सामना करना पड़ता है।