सीहोर। जिले के भेरूंदा (Bherunda) क्षेत्र में पहुंचे भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय चौहान (Kartikeya Chouhan) ने कांग्रेस के राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Program) में नहीं जाने को लेकर कार्तिकेय चौहान ने निशाना साधते हुए कहा कि विनाश काले, विपरीत बुद्धि कांग्रेस की हो गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति और नियत दोनों में अंतर है। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख रहा है, उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। कार्तिकेय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही राम मंदिर का विरोध करती आई है। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले मार्च के महीने में इस क्षेत्र में एक और क्रिकेट की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन इतना बड़ा होगा कि पूरे देश के लोगों आश्चर्य करेंगे।
क्रिकेट प्रतियोगिता
कार्तिकेय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिना प्रचार किये बुधनी में ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज की। कार्तिकेय चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पिता शिवराज अगर एक दिन के लिए भी चुनावी प्रचार के लिए यहां आते तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने और मतों से वह जीतते। उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा हमारा पूरा परिवार है।
भेरूंदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां उपस्थित रहे।