भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल में एक युवक की डैम में नहाने के दौरान मौत हो गई। युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ कलियासोत डैम में नहाने गया था। इस दौरान युवक पानी की गहराई में जा समाया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात यह है जब युवक पानी में डूब रहा था तो उसके दोस्त घटना का लाइव वीडियो बना रहे थे। उन्हें लगा की उनका दोस्त मजाक कर रह था। यह पूरी घटना आज सुबह की है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कलियासोत डैम की घटना
जानकारी के अनुसार, युवक अपने दोस्तों के साथ कलियासोत डैम में नहाने गया था। इस दौरान नहाते नहाते वह गहराई में समां गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक किनारे पर खड़ा है और जबकि दूसरा युवक डैम में तैर रहा है. 1 मिनट 23 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक डैम के किनारे पर है. जबकि दूसरा युवक नहाते समय अचानक डूब गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना के बाद घबरे दोस्तों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची रातीबड़ पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और मामले में आगे की जांच शुरू की। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।