इंदौर : इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने बीजेपी नेता के हत्या के प्रयास में रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी नेता कपिल पाठक की शिकायत पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। तो वही कांग्रेस ने कार्रवाई को गलत बताते हुए बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
भाजपा के दबाव में पुलिस ने दर्ज किया झूठा केस
इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के खिलाफ हुई करवाई पर उमंग सिंघार ने ट्वीट कर सरकार पर निशना साधते हुए कहा कि BJP सरकार ने पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई की है! भाजपा के बड़े नेताओं के दबाव में पुलिस झूठा केस दर्ज कर झूठ का सहारा लेते हुए जनप्रतिनिधियों की लोकतांत्रिक आवाज को दबा रही है!
विपक्षी नेताओं को दबाने का घिनौना तरीका
उमंग ने आगे कहा कि जब -जब भाजपा विपक्ष के आगे परास्त होती है तो यह सत्ता का ग़लत इस्तेमाल और विपक्षी नेताओं को दबाने का घिनौना तरीका अपनाना शुरू कर देती है। क्या ये लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ नहीं है? क्या इसे तानाशाही का नाम देना गलत होगा!
टैंकर हटाने को लेकर हुआ था विवाद
भाजपा नेता कपिल पाठक का टैंकर घर के सामने खड़ा था। चिंटू के बेटे इशान ने गाड़ी न निकलने पर टैंकर हटाने के लिए कहा तो इस बात पर विवाद शुरू हो गया। इशान ने चिंटू चौकसे, राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, रोहन चौकसे, सुमित ठाकुर, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य साथियों को बुलाया और डंडे, तलवार, लोहे की राड और फावड़े से हमला कर दिया।
हमले में कपिल के सिर में चोट लगी और वह बेहोश हो गया। उसके पिता रमेश पाठक, पत्नी विनीता भी बचाने में घायल हो गई। आरोपितों ने घरों के बार खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।