2020 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया (jamia millia islamia) के पास नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में फायरिंग करने वाला शूटर रामभक्त गोपाल ( rambhakt gopal) एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में उसके अकाउंट से दो वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो rambhaktgopal नाम के यूजर आईडी (user id) से पोस्ट किए गए थे। हालांकि, जैसे-जैसे विवाद बढ़ता गया, तो पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है। शेयर किए गए वीडियो (video) में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के हाथ में पिस्टल है।
जबकि व्यक्ति के हाथ में डंडा है। ये लोग एक व्यक्ति को घसीटते हुए लाते है ओर कार में डालते नजर आ रहे हैं। कार का नंबर हरियाणा का है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वायरल वीडियो (video viral) में गोपाल है या नहीं। इस वीडियो में उन्होंने पकड़े गए शख्स के लिए गौ तस्कर लिखा है।
वही एक अन्य वीडियो में एक कार की खिड़की से बाहर की ओर इशारा किया जा रहा है। बच्चों को बंदूक दिखाकर धमकाया जा रहा है। यह देख बच्चे भाग खड़े होते हैं। कुछ लोग देखते ही दरवाजे बंद कर देते हैं। बीच-बीच में कार रुक जाती है। वीडियो पे गौ रक्षा दल, मेवात रोड, हरियाणा' लिखा गया है।
बता दें गोपाल को पिछले साल हरियाणा की एक अदालत ने जमानत दे दी थी, जब उन्हें पटौदी में एक 'महापंचायत' के दौरान मुस्लिम समुदाय (muslim community) के खिलाफ सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार (arrested) किया गया था।