Income Tax raid: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी खत्म हो गई। छह दिसंबर से इन जगहों पर छापेमारी चल रही थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 354 करोड़ रुपए मिले हैं, हालांकि कई जगहों पर यह आंकड़ा 500 करोड़ के पार भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही 60 किलो सोना भी बरामद किया गया है.
500 से 1000 करोड भी हो सकती है राशि:
Income Tax raid: आयकर विभाग की छापमारी का छठा दिन है. लेकिन कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले अकूत नकद की गिनती पूरी नहीं हो पायी है. अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस करप्शन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि साहू के यहां से अब तक 354 करोड रुपए जप्त किए जा चुके हैं यह बढ़कर 500 से 1000 करोड रुपए भी हो सकते हैं. साहू के लिए खाने से अब तक कितने पैसे मिले हैं इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
40 मशीनों में गिनती:
Income Tax raid: अब तक करीब 350 करोड रुपए की गिनती हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार 40 मशीन नोट गिन रही है पूर्व में नोट जेंटिगिरी मशीनों के खराब होने की रिपोर्ट भी आ चुकी है. गौरतलब है कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शराब कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों पर 6 दिसंबर से छापेमारी चल रही है छापेमारी झारखंड के लोहरदगा और रांची बंगाल की कोलकाता और टीटागढ़ और उड़ीसा में बलांगीर तथा संबलपुर में हुई है इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी टीम पहुंची थी.