Sehore Rape : मध्यप्रदेश के सिहोर जिले के अहमदपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा हसन में एक युवती के साथ उसके घर के सामने रहने वाले मुस्लिम युवक ने पहले दोस्ती बढ़ाई फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह सिलसिला लगातार चलने लगा। एक दिन आरोपी के भाई ने देखा तो वह भी इसमें शामिल हो गया। दोनों आरोपी उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर करने लगे। इतना ही नहीं, गांव की मस्जिद के हाफिज ने उसे बरगलाते हुए मुस्लिम धर्म अपनाने को बाध्य किया। मामले की जानकारी विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी तो उनके हस्तक्षेप पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
भाई ने भी किया रेप
जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ उसी गांव में रहने वाले जुबेर पिता रफीक मंसूरी ने दोस्ती करते हुए बातचीत शुरू कर दी। कुछ समय बाद उसने युवती को अपने घर बुलाया। युवती ने मना किया तो जुबैर ने उसे धमकी दी कि अगर वह उसके घर नहीं आई तो उसके घर वालों को बता देगा। भयभीत छात्रा उसके घर गई तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह युवती को मुस्लिम धर्म अपनाने व पर्दे में रहने की नसीहत देने लगा। वहीं एक बार आरोपी को युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में आरोपी के भाई शोएब ने देख लिया तो वह भी उससे संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा और उसके फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया।
हाफिज ने कहा कलमा पढ़ो...
छात्रा का कहना है कि जब उसने जुबैर को उसके भाई की हरकत के बारे में बताया तो उसका कहना था कि हमारे धर्म में यह सब चलता है। इसके बाद से दोनों आरोपियों ने छात्रा का लगातार शारीरिक शोषण करने लगे। छात्रा का कहना था कि वर्ष 24 में जुबेर ने उसे अपने घर बुलाया जहां गांव की मस्जिद का हाफिज आरिफ भी मौजूद था। हाफिज ने छात्रा से कहा कि तुम मंदिर न जाकर कलमा पढ़ा करो। हाफिज का कहना था कि जब तुम सीख जाओगी, हमारे रीति रिवाज जान जाओगी तो तुम्हारा निकाह जुबेर से कर देंगे। इतना ही नहीं, हाफिज आरिफ ने उसे नया नाम जैनब कुरैशी तक दे दिया।
शोषण से तंग आकर की रिपोर्ट
इस मामले की भनक विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने छात्रा के परिजनों से मिलकर छात्रा को उचित कार्रवाई के लिए समझाया। दोनों भाईयों के शोषण से तंग आई छात्रा ने नजदीकी थाने में आरोपी जुबेर कुरैशी और उसके भाई शोएब के अलावा मस्जिद के हाफिज आरिफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।