रायपुर: छत्तीसगढ़ के भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल एंटी करप्शन ब्यूरो और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की टीम ने प्रदेशभर में करीब 20 जगहों पर शुक्रवार को दबिश दी गई है।
इन ठिकानों पर माराछापा :
सूत्रों के मुताबिक भारत माला प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर अधिकारियों के करीब 17 से 20 रेड मारी है। जिसमें से तहसीलदार, SDM, राजस्व निरीक्षक और पटवारी समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं, जिनके ठिकानों पर ACB-EOW टीम की कार्रवाई जारी है। इसके अलावा रायपुर के सेजबहार में भी एक पटवारी के घर पर छापेमारी की है।
अहम प्रमाण जुटाने में लगी टीम:
जिन जगहों पर ACB-EOW की टीम ने रेड मारी है, उसमें रायपुर, आरंग, अभनपुर और दुर्ग-भिलाई समेत कई लोकेशन शामिल है। वहीं इस रेड के दौरान EOW और ACBकी संयुक्त टीम द्वारा कोशिश की जा रही है कि उन्हें भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी से जुड़े सभी अहम प्रमाण और दस्तावेज जुटा सकें।
बारीकी से हो रही पड़ताल :
बता दें भारतमाला प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक अहम सड़क विकास योजना है। जिसके तहत देशभर में सड़कों का विस्तार और निर्माण किया जा रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ में इस योजना के अंतर्गत अनियमितता और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप सामने आए हैं। हालांकि इस मामले में लगातार जांच की जा रही है। वहीं इन पहलुओं की एजेंसियां अब बारीकी से पड़ताल कर रही हैं।