रायपुर। Tamil and Hindi mix तू ही रे : विजय दयाराम छत्तीसगढ़ कैडर के 2015 बैच के आईएएस है। वे मूलतः कर्नाटक के रहने वाले हैं। काफी गरीबी में संघर्ष करते हुए विजय दयाराम ने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की और अपने दूसरे प्रयास में आईएएस के लिए चयनित हुए। वर्तमान में बस्तर जिले के कलेक्टर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके पहले साल 2015-16 में रामानुजगंज एसडीएम व अल्प अवधि के लिए वाड्रफनगर और राजपुर एसडीएम भी रह चुके हैं।
IAS Vijay Dayaram : फिलहाल कलेक्टर विजय दयाराम काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे तमिल और हिंदी मिक्स एक गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है. इससे साल भर पहले बस्तर में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर उन्होंने एक हल्बी गीत गाया था। इस एल्बम का विमोचन तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने किया था।
IAS Vijay Dayaram : अभी जो गीत गुनगुनाया है वह 1995 की बेहतरीन फिल्म बॉम्बे का ' तू ही रे... ' गीत है। कलेक्टर ने यह गीत बस्तर के बादल एकेडमी स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है। अपने सोशल मीडिया पेज पर यह गाना शेयर करते करते हुए उन्होंने लिखा है, तू ही रे … यह उन गीतों में से एक है जो अपनी जादुई पंक्तियों के कारण हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। गीत लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है।