IAS Sonamani Bora : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए संसदीय कार्य विभाग के सचिव IAS सोनमणि बोरा को केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया है। जिसमें सोनमणि बोरा केंद्र के संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. इसके साथ ही उन्हें भूमि संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव भी बनाए गए हैं। जिसमें भारत सरकार के प्रशिक्षण विभाग एवं कार्मिक के आदेश पर इसकी नियुक्ति दी गई है।
इन पदों की मिली जिम्मेदारियां :
IAS Sonamani Bora : इसके साथ ही उन्हें जल संसाधन विभाग के सचिव और अविनाश चंपावत को संसदीय कार्य विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंप गया है। बता दें कि 1999 बैच के IAS अधिकारी सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ अभी लौट रहे हैं. वे 2019 से भारत सरकार के डेप्युटेशन पर जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उन्हें रिलीव किया दिया गया है.
