रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को राजधानी दिल्ली में अपने विभागों की अहम बैठक लेंगे। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसी कड़ी में रविवार रात को प्रदेश के मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दिल्ली दौरे पर गए हैं। जहां पर वह आयोजित किए गए बैठक में शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान नक्सलवाद को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। वहीं इससे पहले भी गृहमंत्री ने ऐलान कर चुके हैं कि नक्सलवाद को अगले साल मार्च तक देश से समाप्त कर दिया जाएगा।
नक्सलवाद को लेकर बनेगी रणनीति:
केंद्रीय गृहमंत्री शाह के यह भी कहा है कि प्रदेश में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के ऐलान के बाद लगातार माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इस अभियान के बाद से नक्सली भी अपने बैकफुट पर आ गए हैं। लगातार उनकी तरफ से शांति वार्ता के लिए पत्र आ रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से अब तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है। अमित शाह पहले साफ कह चुके हैं कि नक्सली पहले हथियार छोड़कर समर्पण करें।
सहकारिता विभाग पर भी चर्चा:
शाह की बैठक में जहां राज्यों की कानून व्यवस्था पर बात होगी, वहीं नक्सलवाद पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के साथ उन राज्यों के भी मुख्यमंत्री रहेंगे, जिन राज्यों में नक्सलवाद है। इसी के साथ बैठक में शाह के एक और विभाग सहकारिता पर भी चर्चा होगी। इनको लेकर भी राज्यों को मार्गदर्शन और निर्देश मिलेंगे कि क्या करना है।