भोपाल : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले जहां उफान पर है। तो वही दूसरी तरफ बारिश ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में जमकर बारिश होगी। साथ ही इस दौरान हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को बेवजह घर से बहार नहीं निकलने की सलाह दी है।
बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शनिवार को सिवनी, मंडला और बालाघाट में अत्यधिक भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मैहर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा सिंगरौली, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, दतिया, मुरैना और शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है।
वर्तमान में 4 मौसम प्रणालियां एक्टिव
बता दें कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में 4 मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं। जिसके चलते प्रदेश में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वही अगले एक हफ्ते तक प्रदेशभर में भयंकर से अति बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। इधर, बारिश की वजह से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और राहत बचाव के लिए मुस्तैद है।