रिपोर्टर - आकाश सिंह पवार
पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अस्पताल से एक सुखद खबर सामने निकल कर आई है,यहां डॉक्टरों की टीम ने पिछले 6 साल से महिला की बच्चेदानी में पनप रही गांठ (ट्यूमर) जिसका वजन लगभग आधा किलो से ज्यादा का हो चुका था. बीते दिन डॉक्टरों की टीम ने सफलता पूर्वक सर्जरी कर महिला की जान बचाने में सफलता हासिल की है,इस गांठ की वजह से पीड़ित महिला असहनीय दर्द हो रहा था.
महिला के मल द्वार से लगातार खून का स्त्राव भी हो रहा था जिससे शरीर में हेमोग्लोबिन की भी कमी लगातार बनी रहती थी, महिला 6 वर्षों से अधिक समय से इससे जूझ रही थी और जिसकी जान भी जाने का खतरा भी बना हुआ था ऐसे में ट्यूमर से पीड़ित महिला के लिये जिला अस्पताल के डॉक्टर देवदूत बनकर आये औऱ बच्चेदानी में हुए इस ट्यूमर को निकालकर महिला की नया जीवन दान दिया। डॉक्टरों का कहना है कि महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है और चल फिर रही है। ऐसे में इस छोटे से जिले जहाँ संसाधनों की काफी कमी है उसके बाद भी यहां डॉक्टरों की टीम ने जिस तरह से इस ऑपरेशन को सफल बनाया है और महिला की जिंदगी बचाई है काबिले तारीफ है.