ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले सूरज शर्मा की संदिग्ध स्थिति में दुबई में मौत हो गई। सूरज काम की तलाश में दुबई गया था और 24 दिन से लापता था। इस दौरान परिजनों ने उसे कांटेक्ट करने की बहुत कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी, इसके बाद सूरज की मौत की खबर दुबई प्रशासन द्वारा दी गई। इधर, बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। तो वही सूरज के शव को लेने के लिए परिवार दिल्ली रवाना हो गया।
23 मई को दुबई पहुंचा था सूरज
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सूरज शर्मा ग्वालियर के पिंटो पार्क इलाके की सैनिक कॉलोनी में रहता था। जिसे बीते कुछ महीने पहले दुबई के एक होटल में काम करने का मौका मिला। नौकरी की खबर मिलने से सूरज और उसका परिवार काफी खुश था। इसी कड़ी में सूरज जॉब ज्वाइन करने के लिए 18 मई को ग्वालियर से निकला और 23 मई को दुबई पहुंच गया। इस दौरान सूरज लगातार अपनी पत्नी के संपर्क में रहा। लेकिन 26 मई के बाद दोनों का संपर्क टूट गया। हालांकि 25 मई की रात जब सूरज की पत्नी से बात हुई तो उसने कहा कि वो टैक्सी चलाएगा।
मौत की पुष्टि दुबई प्रशासन द्वारा की गई
32 साल के जिम ट्रेनर सूरज की मौत एक्सीडेंट से होने की पुष्टि दुबई प्रशासन द्वारा की गई। तो वही दुबई के सोशल वर्कर ने एक डेथ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट की फोटो भेजी है। इधर, सूरज के शव को लेने के लिए परिवार दिल्ली रवाना हो गया। तो वही परिजनों ने भारत दूतावास से मामले की हर पहलू से जांच की गुहार लगाई है।