बलौदाबाजार जिले के विकासखंड सिमगा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त आयोग की लंबित राशि अब तक जारी नहीं होने से पंचायतों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। धन की कमी के कारण पंचायतों में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं।
विकास कार्य रुके, पंचायतों को हो रही आर्थिक परेशानी
राशि के अभाव में सड़क, नाली, पेयजल और अन्य बुनियादी विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इससे पंचायतों को न सिर्फ प्रशासनिक बल्कि आर्थिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
सरपंच संघ ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
इस समस्या को लेकर सरपंच संघ सिमगा ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिमगा को ज्ञापन सौंपते हुए लंबित राशि तत्काल जारी करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि संबंधित विभाग को कई बार इस विषय में अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
राशि नहीं मिलने से पंचायत स्तर पर बढ़ा असंतोष
सरपंच संघ ने कहा कि लगातार देरी के कारण पंचायत स्तर पर असंतोष की स्थिति बनती जा रही है। यदि समय रहते राशि जारी नहीं की गई तो विकास कार्यों को आगे बढ़ाना मुश्किल हो जाएगा। सरपंच संघ सिमगा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो संघ द्वारा लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।