उमरिया : मध्य प्रदेश के उमरिया में कोदो का चावल खाने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी लोगों को कोदो खाने के बाद उल्टी - दस्त और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। आनन फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सेहरा-जरहा का
मामला नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सेहरा-जरहा का है। जहां कोदो का चावल खाने से परिवार के सभी 4 सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत इतनी गंभीर हो गई की पडोसी सभी को 108 एंबुलेंस से नौरोजाबाद अस्पताल लेकर गए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनकी हालत फ़िलहाल ठीक बताई जा रही है।
कई मामले आ चुके है सामने
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोदो खाने से लोगों की तबियत बिगड़ी। इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके है। इतना ही नहीं कुछ समय पहले कोदो खाने से हाथियों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके प्रसाशन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।