जबलपुर : भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देश के सभी राज्यों में जहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। तो वही दूसरी तरह जबलपुर एयरपोर्ट में एक विदेशी महिला के पास जीपीएस ट्रैकर डिवाइस मिलने से हड़कप मच गया है। महिला पहले जबलपुर से दिल्ली और फिर अमेरिका जाने वाली थी। लेकिन जांच के दौरान एयरपोर्ट में CISF को महिला के हैंडबैग में GPS डिवाइस मिला।
मामला जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का
यह पूरा मामला जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का है। जहां गुरुवार को एक अमेरिकी नागरिक को फ्लाइट में बोर्डिंग के दौरान सीआईएसएफ को जीपीएस ट्रैकर मिला। वही इस संबंध मे जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बांधवगढ़ घूमने आई थी। यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए वो समय समय पर अपने रिश्तेदारों को लोकेशन भेजती थी।
62 वर्षीय महिला यूएस के केंसास की रहने वाली
बता दें कि 62 वर्षीय एंजिला यूएस के केंसास की रहने वाली है। जो ट्रेवल की शौकीन है। पूछताछ के बाद महिला को दिल्ली भेज दिया गया है. दिल्ली से महिला यात्री की यूएस की कनेक्टिंग फ्लाइट थी। इस पूरे मामले में खमरिया थाना पुलिस जांच कर रही है।
यात्रा में GPS ट्रैकर ले जाना प्रतिबंधित
बता दें कि भारत में हवाई यात्रा के दौरान जीपीएस ट्रैकर डिवाइस ले जाना और उसका उपयोग करना प्रतिबंधित है. सीआईएसएफ यानि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने दूरसंचार अधिनियम के प्रावधानों के तहत डिवाइस जब्त कर खमरिया पुलिस को सौंप दिया है.