टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) गेम्स के 9वें दिन भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। आज भारत की झोली में 4 मेडल आए हैं। शाम को प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने गोल्ड मेडल और मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों को शुभकानाएं दी हैं।
देश के राष्ट्रपति ने गोल्ड जीतने वाले बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में प्रमोद भगत और मनोज सरकार के बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रमोद भगत और मनोज सरकार से ऐतिहासिक जीत के बाद फोन पर बातचीत की। उनका ये उम्दा प्रदर्शन खेल के अन्य क्षेत्रों में कई नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि भारतीय एथलीट विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की भावना उल्लेखनीय है।
भारत के बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 3 फाइनल मुकाबले में प्रमोद भगत ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को करारी हार दिखाई और 2-0 से मात देते हुए गोल्ट अपने नाम किया। दोनों मुकाबले में प्रमोद ने 21-14 और 21-17 से सिर्फ 45 मिनट में ही गेम को जीत लिया।