रायपुर: भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने आज रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए मीडिया से कहा, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मंडी शुल्क समाप्त करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने मंडी टैक्स ढाई गुना बढ़ा दिया। छत्तीसगढ़ में लग रहे मंडी शुल्क को लेकर सवाल उठाते हुए कहा सरकार एक हाथ से दे रही तो 10 हाथ से लूट रही है। आखिर मंडी शुल्क कांग्रेस ने 3 प्रतिशत क्यूँ बढ़ाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा भी शामिल थे।