Nambi Narayanan On ISRO: ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण ने बताया कि पहले सरकारों को इसरो पर भरोसा नहीं था, इसी वजह से भारतीय स्पेस एजेंसी को पर्याप्त मात्रा में बजट नहीं मिलता था. इसरो ने अपने शुरूआती दौर के बारे में बात करते हुए नंबी नारायण का एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बीजेपी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. इस वीडियो में पूर्व इसरो वैज्ञानिक यह कहते नजर आ रहे हैं कि सरकारों ने इसरो को तब फंड दिया जब इसने अपनी साख स्थापित कर ली.
पूर्व वैज्ञानिक ने बताया पहले की हाल:
नंबी नारायण ने बताया कि पहले हमारे पास जीप नहीं थी, कार नहीं थी, हमारे पास कुछ भी नहीं था. हमें कोई बजट बजट नहीं आवंटित था. सिर्फ एक बस थी जो हमेशा शिफ्ट में चलती थी.
एपीजे अब्दुल कलाम के सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएलवी-3) के निर्माण के दौर का जिक्र करते हुए नंबी नारायण ने बताया है कि उस वक्त बजट पूछा नहीं जाता था, बीएस दे दिया जाता था. ये सब चीजे बहुत मुश्किल था. उन्होंने इसके बाद बतया कि मैं शिकायत नहीं करूंगा लेकिन उन्हें (सरकार) आप पर (इसरो) भरोसा नहीं था.
विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता का सारा क्रेडिट ले रहे हैं, इस सवाल पर नंबी नारायण ने कहा कि ये बहुत बचकाना है. अगर इस तरह के नेशनल प्रोजेक्ट की बात होगी तो प्रधानमंत्री के अलावा और कौन क्रेडिट लेगा। आप भले ही प्रधानमंत्री को पसंद नहीं करे, वो आपकी समस्या है, लेकिन आप उनसे क्रेडिट नहीं छीन सकते है
Read More: मानसून पर लगा ब्रेक, गर्मी बढ़ी, 5 डिग्री चढ़ा पारा...