रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जैसे छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए ठोस रणनीति और लक्ष्य तय किए गए हैं, उसी तरह केंद्र को भी आतंकवाद को भी जड़ से मिटाने के लिए निर्णायक और सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
सिंहदेव ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का वक्त आ गया है। पाकिस्तान जो आतंकियों को पनाह देता है, उसे करारा जवाब दिया जाना चाहिए। जो कुछ पहलगाम में हुआ, वह देश के लिए एक बड़ा झटका है। यह समय भावनाओं में बहने का नहीं, बल्कि निर्णायक फैसले लेने का है। पूरा देश सरकार और सेना के साथ खड़ा है।”
स्थानीय चुनावों में प्रदर्शन पर बोले – पंचायतों में बेहतर, लेकिन नगरीय निकायों में निराशाजनक:
पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी सिंहदेव ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में कांग्रेस की स्थिति अच्छी रही है और करीब 60-65% पंचायतों में पार्टी का वर्चस्व रहा। हालांकि जिला पंचायत और नगर निगम जैसे ऊपरी स्तर के चुनावों में प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा।
सिंहदेव ने कहा, “नगरीय निकायों के चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन का असर कार्यकर्ताओं के मनोबल पर पड़ा है। हमें इसे लेकर गंभीर चिंतन करने की आवश्यकता है। परिसीमन का असर भी इन चुनावों पर पड़ा है।”
पीसीसी चीफ को लेकर बोले – मीडिया में नाम है, दिल्ली में नहीं पता:
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) चीफ को लेकर चल रही चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंहदेव ने कहा, “मीडिया में तो मेरा नाम बराबर चल रहा है, लेकिन दिल्ली में मेरा नाम है या नहीं, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। संगठन में बदलाव की बात राष्ट्रीय स्तर पर चल रही है और आने वाले समय में स्थिति स्पष्ट होगी।”
राज्य सरकार पर भी साधा निशाना – सड़कों की हालत पर दी ‘रेटिंग’
राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए सिंहदेव ने प्रदेश की सड़कों की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “सरकार को कामकाज के आधार पर मैंने पहले साढ़े चार नंबर दिए थे, लेकिन अब हालात देखते हुए यह नंबर घटाकर चार कर रहा हूं। एक साल बाद भी सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।”