संतनगर। दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट को देरी होने पर एक पैसेंजर द्वारा पायलट से मारपीट करने के मामले को लेकर यहां भोपाल राजा एयरपोर्ट पर भी एयरवेज़ कम्पनियों द्वारा सावधानियां बरती जा रही हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं कर रहा है, लेकिन यह भी तय किया गया है कि 3 घंटे से अधिक उड़ानें लेट होने पर उसे कैंसिल किया जाएगा। मालूम हो कि साेमवार को दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ़्लाइट को दस घंटे से अधिक देरी होने पर पैसेंजर द्वारा हंगामा किया गया तथा एक पैसेंजर ने पायलट को मुक्का मारकर अभद्र व्यवहार किया। इस घटना के बाद एयरवेज़ कम्पनियां सावधानियां बढ़ाती जा रही हैं। मालूम हो कि यहां पिछले डेढ़ माह से उड़ानें समय पर नहीं आ पा रही हैं या तो उसे कैंसल किया जाता है या तो वह घंटों लेट आती हैं। इंडिगो की मुंबई ईवनिंग उड़ान तो काफ़ी समय से निर्धारित समय पर नहीं चल पा रही है, इसे लेकर पैसेंजरों द्वारा कई बार हंगामा किया गया लेकिन यहाa के अधिकारियों द्वारा उन्हें समझाइश दी गई कि अगर यात्री हंगामा करते रहेंगे तो एयरवेज़ कम्पनियां फ़्लाइट कैंसिल कर देगी।इससे आप आगामी यात्रा भी नहीं कर पाओगे।
पैसेंजरों को दी गई समझाइश: अवस्थी
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि विमानों के लेट या कैंसल होने पर यहां पर भी कई बार हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई हुई, लेकिन पैसेंजरों को समझाया गया कि अगर फ़्लाइट लेट होने पर आप नाराज़गी व्यक्त करते हैं तो कंपनी फ्लाइट कैंसिल कर देगी, जिससे यात्रियों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मैंने कंपनियों से आग्रह किया कि फ्लाइट थोड़ा बहुत लेट चलेगी, लेकिन इसे कैंसल नहीं किया जाए क्योंकि यात्रियों को कैंसल होने से बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नॉन इंटरलॉकिंग: भोपाल-बिलासपुर व विध्यांचल एक्सप्रेस रहेगी निरस्त
भोपाल। पमरे जोन के बीना-कटनी रेल खण्ड में तीसरी लाइन शुरू करने को लेकर जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन पर प्रीनॉन व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 20 से 26 जनवरी तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
28 तक निरस्त
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 से 26 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 28 जनवरी तक निरस्त रहेगी।