उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में आए दिन श्रद्धालुओं का जमाबड़ा लगा रहता है। आम लोगों के अलाबा कई बड़े फिल्म स्टार, सिंगर, पॉलिटिशियन यहां दर्शन के लिए आते रहते है। आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आई। साथ ही मीडिया से बातचित भी की।
बाबा महाकाल की नगरी में पूनम ढिल्लों
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में लगातार वीआईपी का आने का सिलसिला जारी है । सोमवार को फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों उज्जैन पहुंची और महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन किये। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा शिव आराधना भी की। साथ ही महाकाल मंदिर परिसर में स्थित ओंकारेश्वर भगवान और सिद्धिविनायक गणेशजी के भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। अभिनेत्री ने हाथों में कालावा बंधवाया। बता दें गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के चलते अभिनेत्री ने नंदी हॉल से भगवान के दर्शन किए।
पूनम ढिल्लों ने मीडिया से चर्चा करते हो कहा कि, 'आज यहां महाकाल बाबा महाकाल के दर्शन हुए हैं। इसके लिए मैं अपने आपको खुश किस्मत समझती हूं। बाबा महाकाल के इतने अच्छे दर्शन हुए और आशीर्वाद मिला।'