भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा चालकों के लिए नया फरमान जारी किया गया है। जिसके तहत अब ई-रिक्शा चालक राजधानी के 12 जगहों पर गाड़ी नहीं चला पाएंगे। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही निर्धारित जगहों पर पार्किंग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन के इस आदेश को लेकर चालकों में जहां आक्रोश है, तो वही दूसरी तरफ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है।
ई-रिक्शा पर बच्चों के स्कूल जाने पर भी रोक
इतना ही नहीं बीते कुछ दिन पहले कलेक्टर ने ई-रिक्शा पर बच्चों को स्कूल ले जाने पर भी रोक लगा दी है। कलेक्टर का कहना है कि ई-रिक्शा तीन पहिया वहां है। जो की बैटरी से चलती है और हल्की होने के चलते अक्सर पलट जाती है। इतना ही नहीं प्रमुख जगहों पर ई रिक्शा के चलते ट्रैफिक भी बाधित होती है। जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के लिए रूट तय कर दिए है।
सात दिनों तक दी जाएगी समइाइश
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अगले सात दिनों तक प्रतिबंधित मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने और पार्क करने वाले चालकों को समइाइश दी जाएगी। इसके बाद चालान होंगे। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जिन मार्गों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित किए गए हैं, वहां वीआईपी मूवमेंट ज्यादा होता है और ट्रैफिक का घनत्व भी अत्यधिक रहता है। ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह कदम उठाया गया है। ई-रिक्शा की धीमी गति, अनियमित संचालन और अव्यवस्थित पार्किंग अक्सर जाम और दुर्घटनाओं का कारण बनती है। यही वजह है कि प्रशासन ने इस दिशा में सख्ती बरतने का निर्णय लिया है।
यहां ई-रिक्शा व उसकी पार्किंग प्रतिबंधित
-राजभवन से पॉलिटेक्निक चौराहा
- पॉलिटेक्निक चौराहा से स्टेट हैंगर
- बोट क्लब
- हमीदिया रोड-अल्पना से भोपाल टॉकीज
-अपेक्स बैंक से रोशनपुरा
- लिंक रोड-1 बोर्ड ऑफिस चौराहा से अपेक्स बैंक तक
- काटजू अस्पताल तिराहा से रंगमहल तिराहा तक
- वन्दे मातरम से 10 नंबर स्टॉप तक
-10 नंबर से नेशनल अस्पताल तक
- 10 नंबर से साढ़े 10 नंबर तक
- सेंटर प्वाइंट से रोशनपुरा तक
- जीजी फ्लाईओवर