Bhopal E-Rickshaws Removed : शहर के ट्रैफिक के लिए मुसीबत बने ई-रिक्शा अगले पंद्रह दिनों से हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। कॉलोनियों को जोड़ने वाली सड़कों में ही इनका संचालन किया जा सकेगा। इधर, भारी ट्रैफिक दवाब वाली सड़कों पर भी इनको लेफ्ट लाइन में चलना पड़ेगा। नेहरु नगर और साढ़े दस नंबर की रोटरी को भी तोड़ा जाएगा। यह बात बुधवार को कलेक्टोरेट में ट्रैफिक को लेकर रखी गई बैठक में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कही। बैठक में सांसद आलोक शर्मा सहित कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी मौजूद थे।
सड़कों पर घूमेगा अमला
कमिश्नर ने बताया कि सड़कों पर अतिक्रमण होने की वजह से ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं, जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस का अमला नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम के साथ सड़कों पर घूमेगा, जिससे इन जगहों से अतिक्रमण हटाया जा सके। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि ई-रिक्शा संचालन की कोई पॉलिसी नहीं होने की वजह से सड़कों पर जगह-जगह ई-रिक्शा खड़े हो जाते हैं। इनकी स्पीड धीमी होने की वजह से गािड़यां नहीं निकल पाती हैं और सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है। इसलिए इन्हें सड़कों पर व्यवस्थित किया जाए।
कल से हटेंगे सड़क किनारे कंडम वाहन
बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में ट्रेंचिंग यार्ड बनाकर कंडम वाहनों को सड़क से हटाएं। इसके लिए 20 जून से 15 दिन का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, दरअसल सांसद ने सड़कों किनारे खड़े वाहनों की वजह से भी जाम लगने की बात कही थी।
अतिक्रमण हटाने बनेगा मोबाइल कोर्ट
अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण दस्ता गठित किया जाएगा, जिसका प्रभारी एडीएम को बनाया जाएगा। पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर, अथवा डिप्टी कमिश्नर, संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और पुलिस के एसीपी, थाना प्रभारी अतिक्रमण दस्ता में शामिल रहेंगे। इसके साथ ही दस्ते में मोबाइल कोर्ट और एक मजिस्ट्रेट भी शामिल होंगे। इसके लिए पॉलिसी तैयार की जा रही है।
सड़कों किनारे से हटेंगे अतिक्रमण
सांसद ने बताया कि फुटपाथ लोगों को चलने के लिए बनाए जाते हैं, जबकि इन पर सब्जी के ठेले, फल के ठेले और अन्य तरह के अतिक्रमण लोगों ने कर लिए हैं। इन्हें हटाया जाना चाहिए। जिससे यातायात सुगम बने। निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने कार्रवाई करने की बात कही।
लेफ्ट टर्न होंगे क्लीयर
शहर के प्रमुख चौराहों पर लेफ्ट टर्न की समस्या सुधारने के लिए नेहरू नगर चौराहा और साढ़े दस नंबर की रोटरी हटाई जाएंगी। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर लेफ्ट टर्न की समस्या को हल किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों को प्लान बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।