गरोठ(मंदसौर)। गरोठ नगर से लगभग 15 किलोमीटर दूर दुधाखेडी माता के नाम से प्रसिद्ध एक मंदिर है, जहां दर्शन के लिए रोजाना सेकड़ों भक्त पहुंचते है। मंदिर में कोरोना के चलते भारी कमी देखी जा सकती रही है। वहीं 29.5 करोड़ की लागत से बनने वाला नवीन मंदिर निर्माण कार्य भी जोरो शोरो पर चल रहा है।
आपको बता दें की दुधाखेडी माताजी धार्मिक स्थान है, जहाँ पैरालायसिस (लकवा) के मरीज आकर ठहरते है, व कुछ ही दिनों में यहां से बिना किसी इलाज के ठीक होकर वापस लौट जाते है। ऐसी मान्यता है, की लकवा के मरीज को लगातार 5 दिनों तक माताजी की प्रातः काल माताजी की 5 परिक्रमा लेने से लकवा का मरीज ठीक हो जाता है। परन्तु अभी कोरोना वायरस के चलते शासन के दिशा निर्देश में लकवा ग्रसित मरीजों को यहां ठहरने नहीं दिया जा रहा है और वहीं करोड़ो की लागत से बन रहा मंदिर निर्माण कार्य भी जोरो शोरो से चल रहा है।