भोपाल। गायत्री मंदिर से लेकर गणेश मंदिर तक अगर आंबेडकर फ्लाईओवर से गुजरना है तो सावरकर सेतु को भी पार करना होगा। क्योंकि रास्ते में एक भी कट पॉइंट न होने से इसका उपयोग बाहर से आने वाले वाहन चालक ही कर पाएंगे। समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों ने भी समीक्षा की है। अब कट पॉइंट को लेकर सड़क विशेषज्ञ व ट्रैफिक पुलिस निरीक्षण करेगी। वहीं गायत्री मंदिर व अरेरा हिल्स जोड़ पर ट्रैफिक पुलिस सिग्नल लगाएगी। अगर गणेश मंदिर की तरफ कट पॉइंट दिया जाता है तो इस फ्लाईओवर का उपयोग साकेत व शक्ति नगर के साथ अरेरा कॉलोनी के लोग भी कर सकेंगे।
आंबेडकर फ्लाईओवर को देखने आ रहे लोग
गायत्री मंदिर से लेकर गणेश मंदिर तक बने डॉ. आम्बेडर फ्लाईओवर का लोकार्पण गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया है। इसके बाद से इसको देखने वालों की भीड़ पहुंच रही है। वहीं इसकी कमियों की तरफ भी लोग ध्यान आकर्षित करा रहे हैं।