रिपोर्टर - इमरान खान
नारायणपुर। नारायणपुर से बड़ी ख़बर सामने आई है जहां छोटेडोंगर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा और शौचालय में रहकर पढ़ाई करने का मामला सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की जाँच दल गठित की गई है। यह जांच दल छोटेडोंगर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंची हुई थी जहां पहले तो स्कूल के अंदर दाखिल होने से पुलिस द्वारा रोका गया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत विधायकों ने जब गेट के सामने बैठकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तब कही जाकर 2 घंटे बाद प्रवेश दिया गया।
जांच दल में ये नेता शामिल
कांग्रेस के इस जांच दल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ ही बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सिहावा अम्बिका मरकाम, नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, जिला पंचायत सदस्य गंगा सोरी, कांग्रेसी नेत्री पूजा बैठारू शामिल हैं। इन सभी को बच्चियों से बात करने और मामले की जानकारी लेने की इजाज़त जिला प्रशासन द्वारा दे दी गई है।