जबलपुर : मध्यप्रदेश की तीर्थनगरी उज्जैन में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग स्थित है। जिसके दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर दराज से महाकालेश्वर आते हैं। ऐसे में उन्हें उज्जैन तक का सफर तय करने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश प्रशासन ने जबलपुर से उज्जैन के लिए सीधी उड़न सेवा शुरू कर दी है। जिसको लेकर अगस्त माह से नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
50 प्रतिशत की जगह सब्सिडी हुई 35 प्रतिशत
मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का विस्तार किया गया है। जिसके तहत अब जबलपुर से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सिंगरौली जिला जुड़ गया है जहां सीधे पैसेंजर आ जा सकते हैं। लेकिन एक अगस्त से विमान सेवा में शासन स्तर पर मिलने वाली किराए में 50 प्रतिशत की सब्सिडी को कम कर 35 प्रतिशत कर दिया गया है। इस वजह से यात्रियों को किराया थोड़ा अधिक देना पड़ रहा है। बता दें कि फ़िलहाल सिंगरौली जाने के लिए विमान सेवा होने से कम समय में यात्री सिंगरौली पहुंच रहे हैं। इसके अलावा भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा और उज्जैन शहर भी जबलपुर से जुड़ गया है। इन शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है।
अब ये रहेगा किराया
सोमवार
इंदौर-जबलपुर- 5200 रुपये
जबलपुर-रीवा- 3200 रुपये
रीवा- जबलपुर - 3200रुपये
जबलपुर-इंदौर- 5200 रुपये
मंगलवार
भोपाल-जबलपुर 3900 रुपये
जबलपुर- रीवा- 3000 हजार
रीवा- जबलपुर- 3000 रुपये
जबलपुर- भोपाल- 3900 रुपये
रविवार
भोपाल- जबलपुर-3900 रुपये
जबलपुर- उज्जैन- 4875 रुपये
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल
सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल
मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल
बुधवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरौली-रीवा-खजुराहो-भोपाल
गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहो-रीवा-खजुराहो-ग्वालियर-भोपाल
शनिवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरौली-रीवा-खजुराहो-भोपाल
रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल