Jabalpur to Bangalore direct flight भोपाल : मध्य प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ने के लिए एक बार फिर जबलपुर से बेंगलुरु की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर दी गई है। यह फ्लाइट हफ्ते में 4 दिन संचालित होगी। जिसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। अब जबलपुर से बेंगलुरु की दूरी महज 2 घंटे 20 मिनट में तय की जा सकेगी। जिसके लिए यात्रियों को 5500 खर्च करना होगा। प्रसाशन द्वारा इस फ्लाइट को शुरू करने से यात्रियों को काफी राहत मिली है।
डायरेक्ट फ्लाइट नहीं होने से यात्रियों को होती थी दिक्कत
Jabalpur to Bangalore direct flight इंडिगो विमानन कंपनी एक सितंबर से जबलपुर से बेंगलुरु की विमान सेवा प्रारंभ कर रहा है। जिसको लेकर पहले से टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें कि अभी तक डायरेक्ट फ्लाइट नहीं होने की वजह से इन लोगों को आने-जाने में बड़ी समस्या होती है. फिलहाल जबलपुर से बेंगलुरु के लिए इंडिगो की जो फ्लाइट चलती है, उसमें 6 घंटे का समय लगता है. यह फ्लाइट जबलपुर से पहले मुंबई जाती है. फिर मुंबई से बेंगलुरु पहुंचती है. दोपहर 12 बजे जो यात्री सफर शुरू करता है, शाम 6:00 बजे उसका सफर पूरा हो पता है और इसमें लगभग 8400 का खर्च उठाना पड़ता है।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
Jabalpur to Bangalore direct flight जारी शेड्यूल के तहत इंडिगो का विमान दोपहर साढ़े 12 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरेगा, जो दोपहर दो बजकर 35 मिनिट पर जबलपुर पहुंचेगा। इसके बाद यही विमान दोपहर तीन बजकर दस मिनिट पर उड़ान भरकर शाम पांच बजकर 20 मिनिट पर बेंगलुरु पहुंचेगा। यह विमान रविवार, सोमवार, बुधवार और शनिवार को रहेगी।