कोटा: कोटा थाना क्षेत्र में एक एएसआई द्वारा लापता नाबालिग को ढूंढने के बदले रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को पिछले चार महीने से ढूंढने के लिए कोटा थाने के चक्कर काट रही थी। पीड़िता ने कोटा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कोटा पुलिस ने अपराध क्रमांक 11212024 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
मजबूर महिला ने 20,000 रुपए दे दिए:
पीड़िता की शिकायत थी कि उसकी बेटी की राजस्थान में मौजूदगी की जानकारी मिली थी। थाने में पदस्थ एएसआई हेमंत पाटले द्वारा नाबालिग को वापस लाने के लिए महिला से 30,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी, जिस पर महिला ने मजबूर होकर 20,000 रुपए दे दिए।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई हेमंत पाटले को निलंबित कर दिया। वीडियो में एएसआई हेमंत पाटले को नाबालिग की तलाश में राजस्थान जाने के लिए महिला से रिश्वत मांगते हुए देखा गया। वीडियो में पाटले यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि राजस्थान जाने के लिए बहुत खर्चा होगा, जबकि पीड़िता उसे साथ चलने के लिए कहती है, लेकिन एएसआई उसे साथ जाने की अनुमति नहीं देता।
निलंबित कर लाइन अटैच :
एसएसपी रजनेश सिंह ने इस कृत्य को पुलिस सेवा नियमों का उल्लंघन मानते हुए पाटले को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस विभाग ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपी एएसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है।