इंदौर : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘हक’ 07 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म शाह बानो केस के ऐतिहासिक अदालती मुकदमे पर आधारित है। जिसमे एक औरत तीन तलाक को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई लड़ती है। फिल्म के रिलीज को लेकर दर्शकों में जहां उत्साह है। तो वही दूसरी तरफ शाहबानो की बेटी सिद्दीका ने फिल्म ‘हक’ की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की। इस संबंध में सिद्दीका के वकील तोसिफ वारसी ने कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी है।
फिल्म किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुँचाने नहीं बनाई
इंदौर कोर्ट में दायर याचिका को लेकर वकील ने कहा कि फिल्म से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई है। याचिका में आरोप है कि — ‘हक़’ ने शरिया कानून को स्त्री-द्वेषी रूप में दिखाया है। इस सम्बन्ध में फिल्म निर्माताओं की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई। तो वही इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस यामी गौतम ने कहा — यूएई में सेंसरशिप को लेकर फिल्म को कोई दिक्कत नहीं हुई। फिल्म किसी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए नहीं बनाई गई है।
ऐतिहासिक अदालती मुकदमे पर आधारित फिल्म
सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में बनी Haq में इमरान हाशमी और यामी गौतम लीड रोल में हैं। यह फिल्म शाह बानो केस के ऐतिहासिक अदालती मुकदमे पर आधारित है। यह फिल्म एक औरत की लंबी कानूनी लड़ाई की दास्तान है, जिसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। यह मुस्लिम पर्सनल लॉ, देश की धर्मनिरपेक्ष न्याय व्यवस्था और लैंगिक अधिकारों जैसे विषय पर फोकस करती है। इस फिल्म में यामी और इमरान के अलावा शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन, असीम हट्टंगडी और पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया वर्तिका सिंह भी नजर आएँगी। ये फिल्म एक इमोशनल ड्रामा बताई जा रही है।