Alipur pur fire: नई दिल्ली। एक अधिकारी ने कहा कि सात पीड़ितों के जले हुए शव अलीपुर के दयालपुर बाजार स्थित कारखाने के परिसर से पाए गए।
एक अधिकारी ने कहा कि सात पीड़ितों के जले हुए शव अलीपुर के दयालपुर बाजार स्थित कारखाने के परिसर से पाए गए। दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के अधिकारी ने कहा कि घटना के बारे में शाम 5:25 बजे कॉल आई उन्होंने बताया कि रात नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और कूलिंग-ऑफ ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में विस्फोट से पहले आग लगी थी। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि विस्फोट रसायनों के कारण हुआ।
पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री में विस्फोट से पहले आग लगी थी। हाल ही में, 26 जनवरी को दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के भूतल पर एक घर में आग लगने से नौ महीने की बच्ची सहित चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे। इसी तरह, 18 जनवरी को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।