Dance Plus Pro Winner Ritesh Pal : छत्तीसगढ़ के युवा ने एक बार फिर देश में नाम रौशन किया है। फेमस डांस रियालिटी शो Dance Plus Pro Finale खत्म हो गया है। Dance Plus Pro Winner छत्तीसगढ़ का रहने वाला रितेश पाल बना है। Remo D’souza के द्वारा विजेता रितेश पाल को 15 लाख का चेक के साथ चमचमती ट्राफी दिया गया है।
Dance Plus Pro Winner Ritesh Pal: टीम शक्ति मोहन की टीम से रितेश पाल को रेमो डिसूजा के द्वारा विजेता घोषित किया गया है। रितेश पाल ने यह शाबित कर दिया है कि सेलून में काम करते हुये कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से मुकाम हासिल किया जा सकता है।
टीम शक्ति ने दी बधाई:
Dance Plus Pro Winner Ritesh Pal: Dance Plus Pro में रितेश पाल की जीत पर शक्ति मोहन ने उन्हें बधाई देते ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखीं हैं कि " आख़िरकार यह आ ही गया 🏆 वह क्षण जिसका मैं इंतज़ार कर रहा था 🤯 क्या शानदार सीज़न है #सुपर ग्रेटफुल टीम शक्ति @ritesh_pal19 को बधाई
इस मन को झकझोर देने वाली जीत के लिए धन्य रहें कोरियोग्राफी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद @pratikutekar.official @pruthvijadeja
@sameepdhakne_np @मोहन_आधिकारिक10 @raktim_thakuria @tejash_dh @aguywith_specs इस पल को संभव बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद @dance13_amansha @kunalsha_14 @ashish__chawria @himanshu_officiallll @thetrend.23। चमकते रहो ✨ इस अवसर के लिए आभारी हूं @remodsouza सर ♥️ @डिज्नीप्लसशॉटस्टार @स्टारप्लस @framesproductioncompany @ट्रांजीत @todi.aditi संपूर्ण एक्ट्स टीम, तकनीकी दल और सीज़न को बेहद सफल बनाने वाले सभी कलाकारों को ढेर सारा प्यार⚡️"
मिला 15 लाख का इनाम:
Dance Plus Pro Winner Ritesh Pal: Dance Plus Pro के मुख्य जज Remo D’souza ने Ritesh Pal को ये चमचमती ट्राफी दी। रितेश पाल को विजेता घोषित किये जाने पर वे बेहद भावुक हो गये। Dance Plus Pro के फिनाले में मौजूद उनका परिवार भी बेहद खुश हुआ। Ritesh Pal को ट्राफी के साथ 15 लाख रूपये का चेक भी दिया गया।
रनरअप को मिले 5 लाख रूपये:
Dance Plus Pro Winner Ritesh Pal: Remo D’souza ने विजेता घोषित करने के बाद Dance Plus Pro का फर्स्ट रनअप राकेश साहू को घोषित किया गया, जिसे 5 लाख रूपये का चेक दिया गया। दूसरा रनरअप अमन-कुणाल को घोषित किया गया। इनको भी 5 लाख रूपये का चेक रेमो डिसूजा के द्वारा दिया गया।