MP Weather Update : मध्यप्रदेश में शनिवार को बारिश का सिस्टम थोड़ा कमजोर पड़ा है। हालांकि, मौसम विभाग ने 16 जिलों में बाढ़ का खतरा बताया था, लेकिन दोपहर तक कहीं ऐसी स्थिति सामने नहीं आई है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आगर-मालवा, राजगढ़, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
नदी में बहा बुजुर्ग
वही पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर है। श्योपुर की मोरडूंगरी नदी में नहाने गए 60 साल के एक बुजुर्ग बह गए। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है। मुरैना जिले में चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार सुबह 10 बजे तक नदी का जलस्तर 2 मीटर तक बढ़ गया। चंबल किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
यहां टूटा डैम
मुरैना जिले के जौरा में शनिवार को तेज बारिश के चलते बुरावली और काशीपुर गांव के बीच बना एक अस्थायी डैम टूट गया। इससे आसपास के खेतों में पानी भर गया और करीब 20 बीघा में खड़ी सोयाबीन और तिल की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
तिरपाल में अंतिम संस्कार
गुना में बारिश के बीच तिरपाल तान कर एक बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा। मामला शुक्रवार को जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के सतनपुर गांव का है। जहां सांप के काटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। मुक्तिधाम में टीन शेड नहीं होने के कारण परिजनों को बारिश के बीच तिरपाल डालकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।
ये खतरा उठा रहे लोग
छतरपुर के गौरिहार में पुल पर 2 फीट पानी ऊपर होने के बावजूद लोग पुल पार कर रहे हैं। पुल पर से बाइक को पार कराने का लोग 100 रु और प्रति व्यक्ति 50 रु ले रहे हैं।
अभी सिस्टम प्रदेश के बाहर
विशेषज्ञ शुक्ला के अनुसार अभी मानसून ट्रफ खाड़ी में बने डिप्रेशन से होकर उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्वी राजस्थान तक सक्रिय है। यह फतेहगढ़, मुजफ्फपुर, बांकुरा, कोंटाई और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान से एक ट्रफ के रूप में राजस्थान में बने डिप्रेशन से होकर गुजर रही है। प्रदेश में अभी कोई सक्रिय सिस्टम नहीं होने से तीन से चार दिन बारिश में कमी की उम्मीद है।
कहां-कितना बढ़ा पारा
शनिवार को गुना, ग्वालियर के अलावा भोपाल, दतिया, नर्मदापुरम, इंदौर, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, शिवपुरी, श्योपुर, दमोह, खजुराहो, सागर, नौगांव, सिवनी और मलाजखंड आदि जिलों में पारा 3 से 4 डिग्री तक बढ़ा है। सबसे अधिक पारा 35.6 डिग्री रहा। रात के तापमान में प्रदेश में ज्यादा बदलाव नहीं रहा।
लोकल सिस्टम से पड़ेंगी बौछारें
शुक्ला के अनुसार अभी तापमान में बढ़त हो रही है। एक-दो दिन में धूप और हवा में नमी की औसत मात्रा रहने से लोकल सिस्टम से कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ेंगी। भोपाल में भी एक दो दिन में बादल और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में फिर कमी आएगी।
आज यहां बादल, बौछारें
रविवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सागर जिलों में कहीं कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।