भोपाल। मप्र के नगरीय प्रशासन व विकास विभाग की ऑनलाइन सेवाओं के लिए संचालित ई-नगर पालिका सॉफ्टवेयर पर साइबर अटैक के बाद ऐतिहात के तौर पर पोर्टल को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यह इत्तेफाक था कि जिस समय साइबर अटैक हुआ उस वक्त सर्वर स्विच ऑफ था, अन्यथा बड़ी क्षति हो सकती थी। नगरीय प्रशासन विभाग ने सुरक्षा के सभी तौर-तरीकों को अपडेट करना शुरू कर दिया है। नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने बताया कि साइबर अटैक गुरुवार को हुआ था। इसके तत्काल बाद विभाग के सभी सर्वर और संचालित नेटवर्क को टीम ने तुरंत बंद कर दिया। इसकी सूचना इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम के साथ ही साइबर पुलिस को दी गई है। उन्होंने बताया कि साइबर अटैकर ने सभी 413 नगरीय निकायों के डेटा हैक करने का प्रयास किया है। किंतु वे सफल नहीं हो पाए हैं।
सोमवार या मंगलवार तक बहाल हो सकेंगी
प्रमुख सचिव मंडलोई ने बताया कि संधारित डेटा के लीक होने के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं। विभाग का बैकअप डेटा अभी सुरक्षित है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार एमपीएसईडीसी तथा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सिस्टम को दोबारा चालू करने का काम किया जा रहा है। मंगलवार को ई-नागरिक सेवाओं को दोबारा बहाल कर दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर के सर्वर को बंद करने के कारण प्रॉपर्टी टैक्स, मैरिज सर्टिफिकेट, वाटर कनेक्शन, बिल भुगतान के साथ ट्रेड लाइसेंस की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। यह सेवाएं 413 में से 412 नगरीय निकाय में सोमवार या मंगलवार तक बहाल हो सकेंगी।