corpse identification : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कल सेंट्रल पॉइंट होटल एक युवक की लाश मिली थी। और मृत युवक का हाथ काटकर उसकी आँखे नोच ली गई थी। अब इस युवक की पहचान स्कूल वैन चलाने वाले के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। युवक की पहचान दीपक यादव के नाम से हुई है। जो की सरकंडा थाना क्षेत्र के चौबे कॉलोनी स्थित अटल आवास में रहता था और खुद की वैन से स्कूल के बच्चों के लिए ड्राइविंग करता था।जिसकी हत्या कर दी गयी है।
READ MORE : एमटीवी रोडीज 19 में नेहा धूपिया की जगह लेंगी रिया चक्रवर्ती, शो को हो सकता है फायदा
मृत दीपक यादव की हत्या इतनी क्रूरता से की गयी है की उसको मारने के बाद उसकी कलाई काट दी गयी है औरतो और उसकी आँखे नोच ली गयी है। सर पर भी गहरे चोंट के निशान मिले है। किसी पुरानी दुश्मनी या किसी संबंध के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है । दीपक की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पीड़ित परिवार का कहना है की दीपक का न किसी से विवाद था और नाही किसी से दुश्मनी थी । पुरानी दुश्मनी या किसी संबंध के आधार पर पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/