नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश के 12 उम्मीदवारों सहित कुल 46 नाम घोषित किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चुनाव लड़ेंगे। इधर मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा गया है। भाेपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इनका मुकाबला भाजपा के आलोक शर्मा से होगा। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थक माना जाता है। माना जा रहा है कि अरुण को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कांग्रेस दिग्विजय सिंह से चर्चा के बाद टिकट दिया है। कायस्थ समाज के वोटों को साधने के उद्देश्य से कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है। यहां कायस्थ समाज के वोट बड़ी संख्या में हैं।
इन दिग्गजों के नाम पर नहीं हुई चर्चा: कांग्रेस की चौथी सूची जारी होने के पहले सियासी चर्चा थी कि मध्य प्रदेश से कांग्रेस नेता अरुण यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को लोकसभा चुनाव में उतारा जाएगा। इन तमाम चर्चाओं को उस वक्त िवराम लग गया जब शनिवार को कांग्रेस ने 46 नामों की सूची जारी कर दी, जिसमें दोनों ही दिग्गज नेताओं के नाम नहीं है। अब इसका मतलब ये निकाला जा रहा है कि इनके नामें पर सीईसी की बैठक में चर्चा ही नहीं हुई।
मप्र से ये हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
सीट प्रत्याशी
सागर गुड्डू राजा बुंदेला
रीवा नीलम मिश्रा
शहडोल फुन्देलाल मार्को
जबलपुर दिनेश यादव
बालाघाट सम्राट सारस्वत
होशंगाबाद संजय शर्मा
भोपाल अरुण श्रीवास्तव
राजगढ़ दिग्विजय सिंह
उज्जैन महेश परमार
मंदसौर दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम कांतिलाल भूरिया
इंदौर अक्षय बम
अन्य राज्यों के उम्मीदवार
सीट प्रत्याशी
महाराष्ट्र:
रामटेक(एससी) रश्मि श्यामकुमार बर्वे
नागपुर विकास ठाकरे
भंडारा-गोंदिया डॉ. प्रशांत पड़ोले
गढ़चिरौली(एसटी) डॉ. नामदेव किरसन
मणिपुर:
भीतरी मणिपुर प्रो. अंगोमचा
बाहरी मणिपुर अल्फ्रेड कन्नगम
मिजोरम:
मिजोरम (एसटी)- लालबैकजामा
राजस्थान:
जयपुर ग्रामीण – अनिल चोपड़ा
करौली धौलपुर – भजन लाल जाटव
नागौर-अन्य के िलए छोड़ी
असम:
लखीमपुर – उदय शंकर हजारिका
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह – कुलदीप राय शर्मा
छत्तीसगढ़:
बस्तर एसटी – कवासी लखमा
जम्मू और कश्मीर:
उद्धमपुर – चौधरी लाल सिंह
जम्मू – रमन भल्ला
तमिलनाडु:
तिरुवेल्ाूर (एससी)-ससिकांथ सेथिंल
कृष्णागिरि– के गोपीनाथ
करुर– एस ज्योथिमनी
कुड्डलोरे– डॉ. एमके विष्णु प्रसाद
सिवगंगा– ए. कार्ति पी चिदंबरम
विरुधुनगर– बी. मािनककम टेगोर
कन्याकुमारी-विजय वसंथ
उत्तरप्रदेश:
सहारनपुर– इमरान मसूद
अमरोहा– दानिश अली
फतेहपुर सीकरी– राम नाथ सिकरवार
कानपुर– आलोक मिश्रा
झांसी– प्रदीप जैन आदित्य
बाराबांकी (एससी)– तनुज पुनिया
देवरिया– अखिलेश प्रताप सिंह
बांसगांव (एससी)– सदन प्रसाद
वाराणसी– अजय राय
उत्तराखंड:
नैनीताल– उधमसिंह नगर– प्रकाश जोशी
हरिद्धार– विरेंद्र रावत
पश्िचम बंगाल:
कूचबेहर (एससी) – श्रीमती पिया रॉय चौधरी