CM Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव अपने निराले अंदाज को लेकर जाने जाते है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया से सामने आया है। वीडियो में वे चाय बनाते हुए नजर आ रहे है। सीएम मोहन का यह वीडियो चित्रकूट का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सीएम मोहन जब कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा कर रहे थे, उसी दौरान वे एक चाय की दुकान पर पहुंचे और खुद ने अदरक वाली चाय बनाई। चाय बनाने के बाद उन्होंने सभी के साथ चाय की चुस्की का आनंद भी लिया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थी।
सीएम मोहन पर्वत परिक्रमा के दौरान चाय बनाने वाली महिला राधा के आग्रह पर उसकी चाय की दुकान पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुद चाय बनाई। इतना ही नहीं उन्होंने खुद अदरक भी कूटा और चाय बनाकर सभी को पिलाई। इस दौरान सीएम मोहन की पत्नी सीमा यादव उनका सहयोग करती नजर आईं।
आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव दो दिवसीय सतना के दौरे पर है। अपने दौरे के दौरान वे चित्रकूट में भगवान कामता नाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। सीएम मोहन ने पांच किमी की कामदगिरि पर्वत की भी परिक्रमा की थी। परिक्रमा के दौरान सीएम मोहन को चाय बनाने वाली महिला राधा ने उन्हें चाय पर बुलाया था।