भोपाल : मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज भोपाल के गोलघर स्मारक का लोकार्पण किया। गोलघर स्मारक भोपाल रियासत की मूल परंपराओं, शिल्प, कला, संगीत एवं व्यंजनों पर आधारित कला केंद्र पर आधारित है। इस दौरान सीएम ने गोलघर के निर्माण पर पर्यटन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि भोपाल जैसी रियासत में ऐसे कई अवशेष हैं जो कल्पना से परे हैं। भोपाल की रियासत कालीन कलाकृति अपने आप में अद्भुत है।
चुनाव में बीजेपी के प्रचंड जीत का दावा
इस दौरान सीएम मोहन ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव में 29 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। अबकी बार 400 पार पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे आ रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग कभी भी तारीखों का एलान कर सकती है। ऐसे में मध्य प्रदेश बीजेपी चुनाव में प्रचंड जीत का दावा कर रही है।
बीजेपी में आने वालों नेता की श्रृंखला काफी लंबी
इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मोहन ने कहा कि बीजेपी में आने वालों की श्रृंखला इतनी लंबी हो गई है कि हमें निवदेन करना पड़ रहा कि आराम से रहो। बता दें कि अभी तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े स्तर में दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो चुके है। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे है कि बार भाजपा 29 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।