घनश्याम सोनी// बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के औचक निरीक्षण के दौरान सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज अव्यवस्थाओं पर भड़क गए. और उन्होंने बीएमओ को फटकार लगा दी.
उन्होंने बलरामपुर सीएमएचओ डॉक्टर बसंत सिंह को भी फोन कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. दरअसल चिंतामणि महाराज आज अस्पताल के औचक निरीक्षण पर थे और इस दौरान उन्होंने यह पाया की एंटीबायोटिक दवाओं की कमी अस्पताल में है.
और इसके बाद दवाओं की कमी के मामले में बीएमओ से संतुष्टि लायक जवाब नहीं मिलने पर वह भड़क गए और सबके सामने फटकार लगा दी और साथ ही सीएमएचओ को फोन कर निर्देश दिया की व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारे.