Chhattisgarh News: जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ पुलिस ने नकली नोट के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है और 1 लाख 72 हजार रुपए के 500 रुपए के नकली नोट जप्त किया है जप्त नकली नोट 5 - 5 सौ के हैं पुलिस ने आरोपी से कलर प्रिंटर ,पेपर कटर, बाइक और मोबाइल को भी जप्त किया है गिरफ्तार आरोपी भिलौनी और डोंगाकोहरोद गांव के हैं. जिन्हें बाजार में नकली नोट खापाते पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
Chhattisgarh News: दरअसल, पुलिस को पता चला कि भिलौनी गांव के युवक वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर मेऊभाटा के बस स्टैंड के पास नकली नोट रखा है और बाजार में खपाने के लिए घूम रहा है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली फिर पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्यवाही की मौके से युवक गोविंदा उर्फ संजू रत्नाकर को 14 हजार नकली नोट के साथ पकड़ा पुलिस ने उसे मोबाइल और बाइक भी जप्त किया.
Chhattisgarh News: पूछताछ में उसने बताया कि डोंगाकोहरोद गांव के दोस्त रामसागर बंजारे के साथ अपने घर भीलौनी गांव में 500 के नोट छपते थे और फिर बाजार में खपाते थे पुलिस ने दोनों आरोपी से 5 सौ के 345 नकली नोट जप्त किया है इस तरह से पुलिस ने 1 लाख 72 हजार रुपए 500 सौ रुपए के नकली नोट बरामद किया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के के खिलाफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 398 का ख, ग, और 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया जुर्म दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है
read more: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अमृतपाल के करीबी पप्पलसिंह हुए गिरफ्तार, खोलेगा दोस्त की राज!
watch latest news video: