CGBSE Results: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं 12वीं के छात्रों को अब रिजल्ट के लिए ज्यादा समय तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगा। उनके रिजल्ट अगले महीने के 15 तारीख तक कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. बता दें इस साल 10वीं में 3.38 लाख और 12वीं में 3.28 लाख छात्रों ने परीक्षा दिलाई है. इन छात्राओं के एग्जाम कापियों की जांच 32 मूल्यांकन केंद्रों में की जा रही है. जिसके मूल्यांकन के लिए 15 हजार से ज्यादा शिक्षक लगे हुए हैं.
cgbse.nic.in लिंक पर जाकर चेक करें रिजल्ट:
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.
3100 छात्रों को मिलेगा बोनस अंक:
इस साल 10वीं और 12वीं CG बोर्ड में 3100 से ज्यादा छात्रों को बोनस नंबर मिलेंगे। इनमें करीब 2600 छात्र खिलाड़ी हैं. बोनस अंक पाने वाले पात्र छात्रों की लिस्ट लोक शिक्षण संचालनलय ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेज दी गई है। लेकिन यह बोनस नंबर रिजल्ट में नहीं जुड़ेंगे।
दरअसल, 10वीं 12वीं सीजी बोर्ड में एनसीसी,एनएसएस,खेलकूद समेत अन्य कैटेगरी में जुड़े छात्रों को 10 से 20 नम्बर तक बोनस के रूप में दिए जाने का नियम है. कुछ साल पहले तक दिए जाने वाले बोनस अंक को रिजल्ट में भी जोड़ दिया जाता था जिसके कारण छात्र टॉप 10 की मेरिट तक पहुंच जा रहे थे. इसलिए पिछले साल से यह सिस्टम बनाया गया है कि बोनस के नंबर मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।
READ MORE:बस से जोरदार टक्कर से पलटी ट्रक, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 40 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल…
WATCH LATEST NEWS VIDEO:
https://fb.watch/k3iVmDgBwr/