Bhopal Railway Station : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 6 में घुस गया। वह ट्रैक के किनारे तक कार दौड़ाता रहा। बताया जा रहा है कि वह अपने किसी परिचित को प्लेटफार्म के अंदर तक गाड़ी से छोड़ने के लिए पहुंच गया था। वहीं एक दूसरा युवक प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर तेज रफ्तार में स्कूटी दौड़ाता रहा। इसके चलते यात्री दहशत में आ गए। कई लोग यहां पर बचते हुए नजर आए।
जानकारी के अनुसार शनिवार अलसुबह प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर पार्सल कार्यालय की ओर से एक चालक प्लेटफार्म पर गाड़ी लेकर पहुंच गया। वह कार को दौड़ाने लगा। वहीं प्लेटफॉर्म-4 पर दो पहिया चालक स्कूटर दौड़ाते हुए दिखा। वहां मौजूद यात्रियों ने दोनों मामले का वीडियो बना लिया। वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ट्रेन होती, तो हो सकता था बड़ा हादसा
यात्रियों के अनुसार कार सवार युवक तेज गति से प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर आया और ट्रैक किनारे काफी आगे तक कार लेकर चला गया। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
दोनो आरोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उनके वाहनों सहित गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और रेल मदद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुआ। वायरल वीडियो और शिकायत की गंभीरता को देखते हुए रेल सुरक्षा बल ने तत्काल जांच प्रारंभ की। स्टेशन और पार्किंग क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया कि चार पहिया वाहन का चालक प्लेटफॉर्म 6 पर वाहन दौड़ा रहा था। इस मामले में रेल अधिनियम की धारा 154 एवं 147 के तहत अपराध दर्ज किया गया। वाहन मालिक का पता लगाकर आरोपी रवि कुमार वाधवानी पुत्र हेमंत दास वाधवानी निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही आरोपी के वाहन को जब्त कर लिया गया।
वही प्लेटफॉर्म क्रमांक 04/05 पर एक दो पहिया वाहन स्कूटी एक्टिवा दौड़ाने का मामला सामने आया था। इसमें भी आरोपी मोहम्मद आदिल पुत्र वकील अहमद, निवासी- भोपाल के विरुद्ध अपराध धारा 154 एवं 147 रेल अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर दो पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया।