रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े पैमाने में अधिकारीयों का ट्रांसफर किया गया है। जिसके तहत राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी और एडिशनल एसपी सहित कई अधिकारियों का बड़ी संख्या में इधर से उधर किया गया है। एएसपी सिटी लखन पटले का तबादला कोरबा में किया गया है। वहीं बीरेंद्र चतुर्वेदी को एसडीओपी विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सीएसपी पूर्णिमा लांबा को उरला में नियुक्त किया है।
अधिकारीयों का किया ट्रांसफर :
राज्य शासन के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिकतार केश्वर पटेल एआईजी पीएचक्यू से एएसपी सिटी, लखन पटले एएसपी रायपुर से कोरबा, असद खान उपसेनानी चौथी बटालियन से वीआईपी सुरक्षा। रामगोपाल करियारे एएसपी रायगढ़ से एएसपी ट्रैफिक बिलासपुर, अनामिका जैनरायगढ़ से पीएचक्यू, डीएसपी एवं सहायक सेनानी में वीरेंद्र चतुर्वेदी को पीएचक्यू से विधानसभा थाना एसडीओपी, निशीथ अग्रवाल मुख्यालय से साइबर थाना, राजू गुप्ता मुख्यालय से पुलिस मुख्यालय 11वीं वाहिनी जांजगीर, पूर्णिमा लांबा डायल 112 से सीएसपी उरला, सुशांतो बनर्जी रायपुर से रायगढ़, योगेश साहू कोतवाली से डायल 112, केशरीनंद नायक विधानसभा से सीएसपी कोतवाली, दीपक भगत नारायणपुर से नवा रायपुर, राजेश शर्मा 9वीं बटालियन से मंत्रालय सुरक्षा, त्रिभुवन मोहन वासूनिक 21वीं छसबल से 9वीं वाहिनी भेजा गया और अविनाश कंबर विशेष शाखा से एसडीओपी बेनूर की जिम्मेदारी दी गई है।
इन जिलों का मिला पदभार :
इसके आलावा अनिल विश्वकर्मा फरसगांव से रायगढ़, विकास पाटले बिलासपुर से गरियाबंद,रितेश श्रीवास्तव बेनूर नारायपुर से नवा रायपुर अनूप लकड़ा 16वीं वाहिनी से एसडीओपी पाटन, मणिशंकर चंद्रा धमतरी से विशेष शाखा रायपुर, अभिषेक पैकरा छोटेडोंगर से सूरजपुर, उन्नति ठाकुर दंतेवाड़ा से रायगढ़, शेर बहादुर सिंह नवा रायपुर से कांकेर, आशा सेन दंतेवाड़ा से कोरिया, अभिषेक केशरी सरायपाली से छोटेडोंगर, आशारानी नारायणपुर से खैरागढ़- छुईखदान, प्रशांत सिंह भानुप्रतापपुर से मानपुर अभिनव उपाध्याय रायगढ़ से कोंडागांव, भूपत सिंह कोंडागांव से कबीरधाम, रुचि वर्मा दंतेवाड़ा से रायपुर भेजे गए हैं। नेहा पवार धमतरी से मोहला मानपुर, मोनिका मरावी नारायणपुर से धमतरी, निशा सिंह बाल अपराध अन्वेषण से गरियाबंद एसडीओपी, तारेश साहू आईयूसीएडब्लू से भाठापारा, अजीत ओगरे मानपुर से महासमुंद, अंजू मन्नेवार दंतेवाड़ा से कबीरधाम, विनय कुमार नारायणपुर से बेमेतरा, लक्ष्मण सिंह कोंडागांव से बस्तर, अनूप एक्का पीएचक्यू से सूरजपुर, अमित सिंह सुकमा से बस्तर, सौरभ उइके कांकेर से सूरजपुर, नंदिनी सूरजपुर से रायपुर, संजय साहू बिलासपुर से मुंगेली, बाजीलाल सिंह गरियाबंद से बलरामपुर, मानकराम सरगुजा से खैरागढ़, आशीष नेताम दंतेवाड़ा से नारायणपुर, मीना साहू रायपुर से धमतरी भेजे गए हैं।
.jpg)
|
.jpg)
.jpg)