भोपाल। राजधानी में रविवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल प्रवास के दौरान दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम समापन के बाद शाम 7 बजे तक यातायात डायवर्सन व्यवस्था की गई है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
स्टेट हैंगर से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर तक ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।
मालवाहक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों के लिए यह रहेगी व्यवस्था: रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन परिवर्तित मार्ग से संचालित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग
भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
2 व 4 पहिया वाहनों के लिए यह व्यवस्था
रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन परिवर्तित मार्ग से संचालित रहेगा।
इन रास्तों का इस्तेमाल करें
राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा बैरागढ़ की ओर आवागमन करने वाले वाहन भदभदा, नीलबड़ से, मुगालिया छाप, मुबारकपुर होकर आवागमन कर सकेंगे।
सीहोर-इंदौर की ओर के वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।
भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले जेके रोड, भानपुर, करौंद, गांधी नगर होकर आवागमन कर सकेंगे।
लोक परिवहन वाहन रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।