भोपाल। राजधानी के निजी स्कूलों में मनमानी फीस बढ़ोतरी को लेकर हुई जांच में पहली बार जिला प्रशासन ने शहर के चार बड़े स्कूलों पर एक्शन लिया है। जिसके तहत डीपीएस कोलार, कैंपियन, सेज इंटरनेशनल और चैतन्य टेक्नो स्कूल प्रबंधकों से छात्रों की लिस्ट मांगी गई है। जिसके आधार पर इन छात्रों के बैंक अकाउंट में बढ़ी हुई फीस वापस की जाएगी। इसके पहले सात दिन में स्कूलों को यह राशि वापस देना पड़ेगी। इन स्कूलों ने दस फीसदी से अधिक फीस बढ़ोतरी की थी। जो अलग-अलग सालों में वसूल की गई है।फीस अधिनियम 2017 के तहत फीस रिकवरी के लिए शहर के चार प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी ने बताया कि आदेश में स्कूल संचालकों को चेतावनी दी है कि फीस अधिनियम का पालन किए बिना ली गई फीस वापस नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।