भोपाल।राजधानी भोपाल में 6 फ्लाई ओवर बनाने की तैयारी हो चुकी है। इनकी डीपीआर को भी केद्र सरकार के द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण संत हिरदाराम नगर व मिसरोद से चेतक ब्रिज फ्लाई ओवर हैं। इससे होशंगाबाद रोड से एयरपोर्ट तक जाना आसान होगा। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को एम्स पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
लालघाटी से एयरपोर्ट तक बने फ्लाई ओवर की तरह लगातार फ्लाईओवर की श्रृंखला रहेगी। इसकी खासियत सिर्फ यह रहेगी कि मेट्रो की सुविधा भी इससे जुड़ी रहेगी। चेतक ब्रिज से आईटीआई तिराहा व रत्नागिरी से अयोध्या बायपास तक डबल डेकर एलिवेटेड कॉरीडोर रहेंगे, जबकि करोंद क्षेत्र में अयोध्या बायपास से गांधी नगर तक फ्लाईओवर गोविंदपुरा और नरेला क्षेत्र से गुजरेंगे। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार व्यापमं चौराहा और चेतक ब्रिज के साथ ही करोंद पर फ्लाईओवर बनाने की तैयारी हो चुकी है। यह फ्लाईओवर बन जाते हैं तो अरेरा हिल्स, एमपी नगर, आईएसबीटी, आरकेएमपी स्टेशन और करोंद क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
9 शहरों में बनने हैं 21 फ्लाईओवर
केंद्र सरकार ने सेतु बंधान परियोजना के तहत प्रदेश के नौ शहरों में 21 फ्लाईओवर के लिए सैद्धांतिक सहमति दी थी, उसके बाद ही डीपीआर बनी और केंद्र से इसे मंजूरी मिल चुकी है। व्यापमं चौराहा पर भोपाल हाट से 6 नंबर तक 540 मीटर लंबा फ्लाईओवर, आईएसबीटी से गौतम नगर तक 800 मीटर लंबा, जबकि अयोध्या बायपास पर करोंद चौराहा पर 750 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाना है। अभी शहर में अभी गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक फ्लाईओवर का काम चल रहा है।
यहां बनाए जाएंगे नए फ्लाईओवर
संत हिरदाराम नगर व मिसरोद से चेतक ब्रिज
चेतक ब्रिज से आईटीआई तिराहा
रत्नागिरी से अयोध्या बायपास तक डबल डेकर एलिवेटेड कॉरीडोर
करोंद क्षेत्र में अयोध्या बायपास से गांधी नगर तक फ्लाई ओवर
व्यापमं चौराहा पर भोपाल हाट से 6 नंबर तक 540 मीटर
आईएसबीटी से गौतम नगर तक 800 मीटर लंबा फ्लाईओवर