Bhopal Drug Case : राजधानी भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन ग्राम एमडी जब्त किया है। दरअसल, पांच दिन पहले शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने गोविंदपुरा सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर दो अन्य ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया। वाहन में प्रेस लिखा था और विधानसभा का पास लगा हुआ था। आरोपी खुद को प्रभावशाली बताकर गाड़ी से तस्करी करते थे। पुलिस ने स्कॉर्पियो और पिस्टल सहित तीन ग्राम एमडी जब्त कर ली है। आरोपियों के मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर अन्य नशे के सौदागरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने किया था गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार शुक्रवार देर रात गोविंदपुरा क्षेत्र की सब्जी मंडी टीनशेड के पास दो एक्टिवा सवार दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से से 15.14 ग्राम एमडी जब्त किया था। उनकी पहचान सैफुद्दीन पिता रफीकुद्दीन (28) और आशु उर्फ शाहरुख पिता नजमुल हसन (28) के रूप में की गई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह ड्रग उन्होंने शाहवर मछली और यासीन से खरीदा था।
लंबे समय से कर रहे तस्करी
दोनों आरोपी लंबे समय से ड्रग तस्करी में लिप्त है। उनका मुंबई तक नेटवर्क है। पुलिस ने आरोपी यासीन उर्फ मिंटू पिता शफीक अहमद (25) ओल्ड एमएलए क्वार्टर, बुधवारा को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल और 1.05 ग्राम एमडी मिला। यासीन क्लब में काम करता है। इसी प्रकार शाहवर पिता शरीफ अहमद (42) अब्बास नगर गांधी नगर को गिरफ्तार किया गया। वह प्राॅपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसके पास से 2.052 ग्राम एमडी पाउडर मिला। आरोपी चाचा भतीजे है।
आरोपियों के मोबाइल में आपत्तिजन वीडियो
यासीन के मोबाइल की जांच में कई अश्लील वीडियो मिले हैं। कुछ वीडियो में वह खुद युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आया है, जबकि कई अन्य में युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहा है। क्राइम ब्रांच ने ऐसे सभी पीड़ितों से सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यदि क्राइम ब्रांच आकर शिकायत नहीं करनी है तो मोबाइल पर भी पीड़ित शिकायत कर सकते हैं।
टीटी नगर पुलिस से की थी अभद्रता
आरोपी यासीन की टीटी नगर इलाके में पुलिस ने तीन वाहनों से घेराबंदी की, भागने के प्रयास में आरोपी ने अपनी स्कॉर्पियो कार से दो कारों को टक्कर मारी थी साथ ही पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। आरोपी ने अपनी स्कॉर्पियो में प्रेस लिखवा लिया था और विधानसभा पास लगाकर रखा था। आरोपी खुद को प्रभावशाली बताकर आमजन को धमकाते थे।